#Muslim_Law #DrNupurGoel #मुस्लिम_विधि_के_अंतर्गत_उत्तराधिकार_से_अपवर्जन_के_नियम #rules_of_exclusion_of_a_heir_under_Muslim_Law_in_Hindi

प्रश्न) मुस्लिम उत्तराधिकार विधि के अंतर्गत उत्तराधिकार से अपवर्जन के नियमो का वर्णन किजिये। उत्तर) मृतक का प्रत्येक उत्तराधिकारी उसकी संपदा को अपने निर्धारित अंशो में प्राप्त करने का अधिकारी है बशर्ते अपवर्जन के नियमों के अंतर्गत उसे उत्तराधिकार से वंचित न कर दिया गया हो । कुछ परिस्थितियों में मुसलमान व्यक्ति अपने पूर्वजों की संपत्ति पर उत्तराधिकार प्राप्त करने के अयोग्य मान लिए जाते हैं जैसे हत्या , धर्म परिवर्तन आदी। परन्तु पागलपन , चरित्रहीनता अथवा शारीरिक दोष उत्तराधिकार के लिए कोई अयोग्यता नहीं मानी जाती हैं और इस आधार पर किसी व्यक्ति को उत्तराधिकार से वंचित भी नहीं किया जा सकता है। मुस्लिम विधि के अंतर्गत उत्तराधिकारियों को अपवर्जित तथा मृतक की संपदा से उन्हें वंचित किए जाने के लिए निम्नलिखित परिस्थितियां है - 1. दासता Slavery 2. मानव हत्या Homicide 3. इस्लाम धर्म का त्याग conversion to another religion 4. अधर्मजता Illegitimacy 5. ...